NEWSPR डेस्क। भारत के उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू आज पटना पहुंच गये हैं। वो बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वो शाम में वायुसेना के विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वहां राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। वहां से वो राजभवन चले गये। वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बिहार में दो दिन रहेंगे। रविवार यानी 7 नवंबर को वे मोतिहारी के पीपराकोठी और नालंदा का दौरा करेंगे। वे पीपराकोठी में कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों कार्यक्रमों में उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे।मोतिहारी के बाद दोपहर में उप राष्ट्रपति का कार्यक्रम राजगीर स्थित नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में है जहां वे धर्म-धम्म विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कार्यकम में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी समेत देश-विदेश के कई विद्वान और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। यहां के कार्यक्रम के बाद उप राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।सात नवंबर को मोतिहारी राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र देंगे। इसके अतिरिक्त दीनदयाल उपाध्याय हार्टिकल्चर कॉलेज के नये भवनों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पशु प्रजनन उत्कृष्टता केन्द्र का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान भी साथ रहेंगे।
मोतिहारी से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…