पटना : महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की बैठक पूर्ण , पूजा के दौरान गंगा नदी में नावों के परिचालन पर पाबंदी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, NDRF, SDRF, सिविल डिफेंस, नाविक एवं गोताखोर हेतु संयुक्त रूप से राजधानी पटना के एस.के. मेमोरियल हॉल में बैठक की गई है। चार दिवसीय महापर्व छठ के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी पटना, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी सहित संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के साथ यह बैठक बुलाई गई। बताते चले कि कोविड प्रोटोकॉल का पर्व के दौरान हर गंगा घाट और स्थलों पर लोग ध्यान रखें पटना में लगभग 136 जगहों पर पर्व का आयोजन है। इसको लेकर सबसे पहले तो छठव्रतियों सहित परिजनों को कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना अनिवार्य होगा । साथ ही पूजन के दौरान गंगा नदी में सवारी नावों पर पूरी तरह से 4 दिनों के लिए पाबंदी लगाई गई है जिला प्रशासन की ओर से नाव द्वारा भी पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा घाटों पर बने वॉच टॉवर से भी मॉनिटरिंग होती रहेगी।

सभी घाटों को सीसीटीवी से लैस रखा जाएगा, जिसकी मदद से संदिग्ध स्थितियो पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी। इनसब के अलावा आपात स्थिति का ध्यान रखते हुए डिजास्टर वार्ड बनाए गए हैं, जहां घायलों या बीमारों को रखा जा सकेगा।छठ महापर्व के दौरान घाटों पर रिवर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। हर घाट पर डॉक्टरों की छोटी-सी टीम रखी जाएगी। वहीं NDRF की 7 टीमें पटना के पीपा पुल से भट्ठा घाट पर रहेगी तैनात। 400 जवान इसबार NDRF की टीम पटना के दक्षिण क्षोर पर तैनात रहेंगे, जो हल्दी छपरा तक कवर करेंगे। SDRF की 4 टीमें 8 बोट पर बाढ़, पुनपुन, फतुहा और पटना में तैनात रहेंगी। 91 मेडिकल टीम और 50 एंबुलेंसों की व्यवस्था है, साथ ही 6 अस्थाई अस्पतालों की व्यवस्था भी की गई है। अलर्ट पर रहेंगे सभी सरकारी अस्पताल पटना सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि महापर्व के दौरान सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। कलेक्ट्रेट घाट सहित सभी घाट पर शौचालयो और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी। घाटों पर पूजा के दौरान बिजली की निर्वाध सेवा का होगा पूरा इंतजाम।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article