कोरोना को लेकर नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, एक बार फिर से लगाया संपूर्ण लॉकडाउन, देखें गाइडलाइन

Sanjeev Shrivastava

कोरोना को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए एक बार फिर से बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। आपको बता दें कि अब बिहार में 16 से लेकर 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी। कोरोना महामारी के बढ़ते दायरे के बीच बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आला अधिकारियों संग मीटिंग के बाद नीतीश सरकार ने बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन करने का फैसला किया है। बिहार सरकार ने यह फैसला मंगलवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक के बाद लिया। फैसले से पहले  मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सभी जिलों के सिविल सर्जन भी उपस्थित रहे।

देखें गाइडलाइन तैयार

Share This Article