आरा में नाव पलटने से डूबा था मजदूर, 6 दिन बाद मजदूर का शव बरामद

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। आरा कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौधा टापू के पास नदी में नाव पलटने से मजदूर डूब गया था। जिसका शव बरामद नहीं हो पाया था। वहीं आज मजदूर का शव बरामद हो गया।

परिजन खुद से सोन नदी के इलाके में शव को खोजने में 16 तारीख से ही लगे हुए थे। वहीं बहुत ही खोजबीन करने के बाद आज परिजनों को शव बरामद हो पाया। इसकी सूचना स्थानीय थाना को मिली। मौके पर पहुंचकर उपेंद्र चौधरी ने शव को अपने कब्जे में लिया और आरा सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा दिया। बता दें कि यह व्यक्ति पहली बार नाव पर मजदूरी का काम करने को लेकर घर से निकला था। इसे पानी की थोड़ी सी भी जानकारी नहीं थी।

अपने बच्चों और पत्नी परिवार का पेट पालने को लेकर मजदूरी का कार्य करने को लेकर नाव पर गया था। उसी दिन नाव पलट गया जिससे उस हादसे में संजय चौधरी डूब गाय। नाव के चलाने वाले माझी ने उसके घर वाले को सूचना दिया कि आपके घर के संजय चौधरी पानी में डूब गए हैं।

घटना के बारे में सुनते ही घर में मातम पसर गया। संजय चौधरी की पत्नी का नाम रेनू देवी है। संजय चौधरी की दो बच्चियां और एक पुत्र है जिसका नाम अंजली कुमारी काजल कुमारी और सूरज है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article