भागलपुर में अवैध बालू खनन लगातार जारी, बांध से बालू की खुदाई कर रहे युवक की मौत, बांध का चट्टान गिरने से दब गया युवक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बालू खनन जगह जगह जारी है। जहां कई प्रतिबंधित घाटों से बालू की धुलाई की जाती है। कुछ दिन पहले भी अवैध बालू ट्रैक्टर से ला रहे सैदपुर घाट से चालक सह मालिक का ट्रैक्टर के इंजन से दबने से मृत्यु हुई थी। वहीं आज फिर पुरैनी टोला सोनूचक पंचायत में अवैध बालू खुदाई के क्रम में एक व्यक्ति की जान चली गई। व्यक्ति बांध से बालू की खुदाई कर रहा था इसी में बांध से मिट्टी धंस गई और मौके वारदात उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक व्यक्ति की पहचान जागेश्वर मंडल के 18 वषीय पुत्र अमर कुमार खरौनी महमदपुर के रूप में हुई। घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बालू निकाल रहा था। इसी क्रम में धंसना गिर गया और उसे जब तक कुछ समझ में आता तब तक उसकी जान चली गई।

बता दें कि जगदीशपुर क्षेत्र में कई जगह बालू का अवैध खनन होता है। यह घटना करीब 4 बजे की बताई जा रही है। मौके पर घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर लेकर भाग निकले, ग्रामीण द्वारा थाना को सूचना देने पर करीब 2 घंटा बाद पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया मृतक के परिजन के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article