NEWSPR डेस्क। अररिया जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। बालू के अवैध खनन के परिवहन एवं भंडारण आदि से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नवंबर माह में अवैध खनन के विरूध तेरह प्राथमिकी दर्ज की गई एवं दस लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
वहीं नवंबर में अधिरोपित दंड के रूप में कुल 40.25 लाख रुपये तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 125.28 लाख रुपये की वसूली की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी घाटों का सीमांकन कर पिलरिंग का कार्य जल्द सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लाल रंग के रेडियम द्वारा चिन्हित करें ताकि रात के समय घाटों का सीमांकन स्पष्ट रूप से दिखाई पड़े।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ घाटों में सीमांकन के बरे भी अवैध बालू का खनन होता हैं। जिसपर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नियमानुसार टीम गठित कर जल्द बैठक आहूत करें एवं प्रतिवेदन विभाग को प्रस्तुत करें।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट