पूर्णिया में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, डीएम ने मास्क का किया वितरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना की तीसरी लहर ने भारत में दस्तक दे दिया है। इसको देखते हुए स्वास्थ विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। आम लोगों से मास्क पहनने और 2 गज की दूरी का ख्याल रखने की अपील की गई है। बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग और अलर्ट हो चुका है। इसके मद्देनजर आर एन साह चौक पर मास्क जांच अभियान चलाकर लोगों क़ जागरुक किया गया।

इसके तहत डीएम राहुल कुमार ने आर एन साह चौक पर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दी। बगैर मास्क रोड पर चलने वालों से अर्थदंड वसूल कर मास्क दिया गया। इस मौके पर एसडीओ राकेश रमण, एसपी दयाशंकर, सीओ जयंत कुमार गौतम, सहायक खजांची थाना प्रभारी संजय सिंह और पुलिस बल के जवान मौजूद थे। डीएम ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए कोरोना गाइड के पालन करने की अपील की।

पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…

Share This Article