NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच के मामले में गठित जिला स्तरीय एक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सोमवार को अपनी रिपोर्ट सीएस कार्यालय में सौंप दी गई। बता दें कि गठित जांच टीम द्वारा दी गई हुए इस जांच रिपोर्ट में ऑपरेशन थियेटर के ओटी कक्ष को बड़ी संक्रमित माना है और साथ ही स्टर्लाइजेशन में गड़बड़ी के कारण लोगों की आंखों में इस इंफेक्शन की मुख्य कारण बताया गया है।
गौरतलब है कि मुज़फरपुर जिला के आई हॉस्पिटल द्वारा 22 नवंबर को 65 मरीजो का महज एक दिन में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर दिया गया था और जिसके बाद कई लोगों की आंखे खराब हो गई थी। जिसमें से मुज़फरपुर जिले में कुल 16 लोगों की आंखे निकालनी पड़ी थी वही जबकि बांकी बचे कई लोगों को पटना बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया था।
सिविल सर्जन ने डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया ऑपरेशन थिएटर में भारी संक्रमण होने और ओटी में जीवाणु होने की पुष्टि हुआ है। जहां से यह संक्रमण मरीज की आंख तक फैला और सभी की आंख खराब हुई है।
मूज़फ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट