13 दिसंबर को काशी कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री, भागलपुर में भी चल रही तैयारी, चार-चार कार्यकर्ताओं की बनाई गई टीम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भगवान महादेव की नगरी काशी पहुंचकर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 13 दिसंबर को काशी कॉरिडोर का लोकार्पण देशवासियों के लिए किया जाएगा। पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि देश की प्राचीनतम और हिंदू आस्था के प्रतीक नगरी काशी मैं पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री ने देशवासियों को एक बड़ी सौगात काशी कॉरिडोर के रूप में दी है।

इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह पूरे देशवासी बने इस को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे देश के शिवालय मठों और मंदिरों में प्रधानमंत्री के द्वारा काशी कॉरिडोर के लोकार्पण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसको लेकर भागलपुर जिला कमेटी के द्वारा सभी 21 मंडलों में चार-चार कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है, जो लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। पूर्व उपमहापौर ने कहा कि इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा शिवालयों और मंदिरों के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

Share This Article