NEWSPR डेस्क। खबर राजधानी पटना से है, जहाँ बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ बिल्कुल खत्म होता नजर आ रहा है। मकान के रेंट और चाभी नही दिए जाने पर बदमाशों ने पीड़ित युवक के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर अगवा करने कि कोशिश की है। घटना CCTV में कैद हो गई है। पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित चंद कदमो की दूरी पर घटी है। यहां दूसरी मंजिल पर स्थित सैलून में 7 दिसंबर को अचानक रात 10 बजे 8 से 10 की संख्या में आए बदमाश सैलून के मालिक मोहम्मद फिरोज आलम के साथ मारपीट की। फिर इसके बाद उसे इरादतन अगवा कर चार चक्का वाहन में जबरन खींच कर गाड़ी में बिठा लिया और उसे ले गए।
दरअसल पीड़ित युवक मोहम्मद फिरोज आलम की माने तो बीते लॉकडाउन में उनकी माली हालत काफी खराब हो गई थी जिस वजह से कहीं ना कहीं फिरोज को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। उसी दरमियान मोहम्मद अंशु मल्लिक के मकान में बतौर रेंटर परिवार सहित रहा करते थे और आर्थिक तंगी के कारण मकान का किराया चुकाने में असमर्थ थे। इस वजह से मकान मालिक और उनके बीच पैसों को लेकर हल्का विवाद भी हुआ था। लॉक डाउन खत्म होते ही जिंदगी फिर से पटरी पर लौटी और मोहम्मद फिरोज आलम ने बकाए राशि को मकान मालिक को सौंप दिया। मकान खाली कर दूसरे जगह चले गए। गौरतलब हो कि इस दरमियान घर की चाबियां मोहम्मद फिरोज आलम के पास ही रह गया था।
पीड़ित फिरोज आलम की माने तो कुछ जरूरी सामान अभी भी घर में थे जिसको लेकर वह चाबी लौटा ने में असमर्थ था और जल्दी लौटा देने की बात मकान मालिक से की थी। बावजूद इसके मकान मालिक के बेटे अंशु मलिक ने दबंगता दिखाते हुए फोन पर पहले तो फिरोज आलम को धमकियां दी और देख लेने की बातें कहते हुए उसके दुकान तक पहुंचा। जबरन उसके साथ मारपीट की और वही उसे अगवा करने की भी कोशिश की है। पटना के पाटलिपुत्र थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि अपराधी हथियार के साथ पहुंचे थे, जो सीसीटीवी में कैद है। बावजूद इसके पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…