राखी सावंत के पति रितेश की खुली पोल, बिहार कि एक महिला ने पहली बीवी होने का किया दावा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना राखी सावंत के तथाकथित पति रितेश का पोल बिहार की एक महिला ने खोल डाला. सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल उठते रहे कि क्या रितेश ही राखी के असली पति हैं। अभी ये चर्चाएं चल ही रही थीं कि रितेश की पुरानी फोटोज वायरल हो गईं. जिनमें वह शादी के मंडप में एक महिला के साथ दिखे। दूसरी तस्वीर में उनके साथ एक बच्चा भी नजर आया। अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रितेश की कथित पत्नी सामने आई हैं और शादी को लेकर रितेश पर कई आरोप लगाए।

स्निग्धा प्रिया नाम की महिला जो बिहार की रहने वाली है और वह फ़िलहाल बिहार में रह रही हैं। उन्होंने बताया कि रितेश के साथ उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं। उनका एक 6 साल का बच्चा भी है। उन्होंने दिसंबर 2014 में सात फेरे लिए थे। स्निग्धा ने कहा कि उनकी एक दोस्त का मैसेज आया तब उन्हें रितेश के ‘बिग बॉस’ में शामिल होने के बारे में पता चला।

स्निग्धा ने रितेश पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इस मामले में उन्होंने पुलिस में केस भी किया था। उन्होंने ये सारी बातें एक यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में कही हैं। स्निग्धा बताती हैं कि ‘2017 में एक छोटी सी बात पर इन्होंने मुझे बहुत पीटा। सिर में चोट लगी थी। मुझे डॉक्टर के पास ले जाया गया था। उस वक्त हमारा परिवार आया हुआ था।
बता दें कि रितेश अभी तक खुद को एनआरआई बताते हैं। स्निग्धा कहती हैं कि ‘ये बिहार के बेतिया से हैं। इनके परिवार की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी। 25 लाख मेरे से दहेज में लिए उसे इन्होंने फिक्सड डिपॉजिट करा दिया। स्निग्धा की बहन की दोस्त ने उन्हें पहली बार राखी और रितेश के बारे में बताया था। ‘बिग बॉस’ वाला वीडियो दोस्त ने भेजा था तब उन्होंने देखा।

आगे स्निग्धा ने कहा, हमारी अरेंज मैरिज हुई थी। रितेश ने उस वक्त बताया कि उनकी दहेज की कोई डिमांड नहीं है सिर्फ लड़की गोरी चाहिए। फिर मेरे पापा उनके परिवार से मिलने पहुंचे। रितेश के पापा ने 30 लाख की डिमांड की यह सुनकर मेरे पापा को गुस्सा आ गया कि लड़के की बात का कोई वैल्यू ही नहीं है। तब मैंने रितेश को ये बात बताई। अगले दिन 60 हजार रुपये मैंने अकाउंट से निकालकर पापा को दिए जो कि उनके परिवार को दिया गया और उन्होंने ये पैसे रख लिए। उस वक्त मुझे लगा कि ठीक है परिवार की डिमांड है, लड़के की तो डिमांड नहीं है।’

Share This Article