पेट में गोली लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुंचा शख्स, कहा- मेरी मदद कीजिए नीतीश कुमार, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में एक व्यक्ति जा पहुंचा जिसके पेट में गोली लगी थी। व्यक्ति को किसी ने गोली मार दी थी। जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने उसपर फायरिंग की थी। वहीं इस मामले के सारे सबूत और दस्तावेज लेकर वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा। बता दें कि व्यक्ति का नाम अमितेश है।

अमितेश का कहना है कि जमीनी विवाद में हुई इस घटना का कई सबूत और दस्तावेज अपने पास रखा है लेकिन पुलिस के लोग सुनने के लिए तैयार नहीं है। उनका कहना है कि गोली मेरे पेट में आज भी फंसी हुई है। कोई अपराधियों को पकड़ता तक नहीं है। उल्टा पुलिस के लोग पूछते हैं कि गोली कैसे लग गई तो तुम जिंदा कैसे बचे हो युवक पटना के बेउर का है।

उसने आरोप लगाया है कि कई बार अभियुक्त को पकड़ा गया लेकिन पैसा लेकर छोड़ दिया जाता है। जनता दरबार में आवेदन न लगने से युवक ने कहा कि सब अंदर से सेटिंग है। जानबूझकर मेरा नंबर नहीं लग रहा है। पूर्व में मेरे भाई की हत्या हो चुकी है, मेरी भी हत्या हो सकती है इसलिए हम पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हैं। पुलिस सुनने को तैयार नहीं है।

Share This Article