वैशाली से पटना शराब डिलीवरी करने वाला तस्कर गिरफ्तार, दो दर्जन से अधिक शराब की बोतले हुई बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में शराब बंदी के लगभग 6 साल होने वाले है. ऐसे में आये दिन बिहार सहित राजधानी पटना में शराब मिलना कही न कही शराबबंदी की पोल खोलती नजर आ रही है. लगातार शराब सहित तस्कर गिरफ्तार किये जा रहे है. लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे है. हाल ही में समीक्षा बैठक हुई थी. जिसमे सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर अपने अधिकारीयों को हिदायद दी थी.

अगर किसी थाना अंतर्गत शराब मिलती है तो उस थाने के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. और यही वजह है कि पुलिस अब मुशहरी से लेकर होटलों तक छापेमारी कर रही है. और कामयाबी भी मिल रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

जिसके पास से 23 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है एक युवक के पीठ में बैग लदा था और युवक बस से उतर कर टैम्पू पकड़ने वाला था कि गाय घाट के पास उत्पाद विभाग ने सतीश कुमार नाम के युवक को चेकिंग के क्रम में रोका और जब उसकी बैग की तलाशी ली तो उसमे 23 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. उत्पाद विभाग के अधिकारी के द्वारा जब तस्कर से पूछताक्ष की गई तो कई चौकाने वाले बाते सामने आई.

युवक ने बताया की वो वैशाली के राघोपुर से शराब लाकर पटना के कुर्जी में जाकर डिलीवरी करता है. और पिछले कई महीने से वो वैशाली से शराब लेकर पटना तस्करी करता था. एक पेटी वो करीब 4 से 5 हजार रूपये में खरीदता था और उसे पटना में करीब 7 से 8 हजार में बेचा करता था

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article