NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बुधवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कहा कि योजनाओं को चुनौती पूर्ण लिए जाने के बाद ही योजनाएं पूरी हो पाती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर इस पुल का उद्घाटन होगा। पुल के संपर्क पथ का जायजा लेते समय पथ निर्माण बिभाग के अपर मुख्य सचिव और NHAI CJM साथ मे थे।
बता दें कि इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और NHAI CJM कर्नल बिष्ट साथ में थे। बांकी काली स्थान के पास से इन्होंने एप्रोच पथ निर्माण कार्य का जायजा लेना शुरू किया और नंदनलालपुर, चुरम्बा, नयागांव काला पत्थर, चौखण्डी, चंडीस्थान होते हुए सुपर स्ट्रक्चर के पास पहुंचे। जहां पर एप्रोच पथ निर्माण कार्य एजेंसी के कार्यालय में निर्माण कार्य एजेंसी के अधिकारियों, अभियंता व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्माण कार्य का जायजा लेते समय नयागांव काला पत्थर के पास स्थानीय ग्रामीणों ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन कि गाड़ी को रोका और वहाँ पर से लिंक रोड देने कि मांग कि जिसपर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपनी सहमति जताई।
वहीं अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती के दिन उद्घाटन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहेगें। इसके बाद उन्होंने बताया कि जिले के किला परिसर के 9 सड़क जिसकी लंबाई 8 किलोमीटर है। पथ निर्माण विभाग ने अपने मे शामिल कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूल के एप्रोच पथ निर्माण कार्य मे गुणवत्ता और सुरक्षा के साथ को समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिये मेन पावर बढ़ाने को एजेंसी को निर्देश दिया।