अजय कुमार
बाढ़ः कोरोना की कहर कई महीनों से बेतरतीब जारी है। जिस पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। कभी घंटी बजाई गई, तो कभी लॉकडाउन लगाया गया। कभी सोशल डिस्टेंस पालन करने को कहा गया, तो कभी मास्क पहनना जरूरी बताया गया। इस तरह के सभी प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की वृद्धि में कोई कमी नहीं आ रही है। पुन: लॉकडाउन लगाया गया है।
जिसका 16 जुलाई से 31 जुलाई तक सरकार द्वारा एक्सटेंशन भी मिल चुका है! सरकारी आदेश धरातल पर कितना कामयाब है, इसकी जांच करने के लिए बख्तियारपुर अंचल अधिकारी अशोक सिंह जब दल- बल के साथ बाजार पहुंचे, तो नजारा ही कुछ अलग दिखा। कई लोग बगैर मास्क के पाए गए। जिन्हें सरकार की तरफ से मास्क मुहैया करवाया गया, और लगातार पहनने की हिदायत दी गई !साथ में ₹50 प्रति व्यक्ति की दर से जुर्माना भी वसूला गया। दूसरी तरफ जो दुकानदार लॉक डाउन की अवधि में भी समय सारणी के विरुद्ध दुकान खोले हुए पाए गए ,उनके दुकानों को भी एहतियातन सील किया गया। ताकि इसका संदेश दूर-दूर तक जाए, और सरकारी नियम- कानून का शत-प्रतिशत पालन हो सके।