हिरेन पासवान
मधुबनीः वैश्विक महामारी कोविड-19 से विश्व समेत भारत के सभी राज्य परेशान हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण का चैन को तोड़ने के लिए 16 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार लागू किया गया है। मधुबनी जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से लोगों में हड़कंप है। उसी क्रम में बुधवार को जयनगर व्यावसायिक संघ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के द्वारा जयनगर शहर के सभी दुकानों में “मास्क लगाओ जान बचाओ” लिखा हुआ स्टीकर लगा मास्क वितरण एवम जागरुकता अभियान चलाया गया।
जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बरोलिया एवं पवन यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से विश्व समेत भारत के सभी प्रांतों में लगातार पॉजिटिव केस के मिलने से प्रशासन समेत हैं स्थानीय लोग परेशान हैं। बिहार सरकार के द्वारा लगाए गए 15 दिवसीय लॉकडाउन को देखते हुए व्यवसायिक संघ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के द्वारा तमाम जयनगर के दुकानदारों एवं उसमें का कार्य कर रहे कर्मियों समेत आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनकर व सामाजिक दूरी बनाकर अपनी व दूसरों की जान सुरक्षित रखें।