पटना डेस्कः बुधवार को पीएमसीएच के एक डॉक्टर के कोरोना से हुए मौत को लेकर शोक व्यक्त करने के मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके ट्विट पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल, बुधवार को तेजस्वी यादव ने एक ट्विट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि पीएमसीएच में कार्यरत बिहार के प्रख्यात चिकित्सक श्री एनके सिंह और डॉक्टर अश्विनी नंदक्यूलियर की मरीज़ों की सेवा करते हुए कोरोना के कारण मृत्यु की ख़बर सुन कर बहुत व्यथित हूँ। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूँ। इनके असमय चले जाने से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। इस ट्विट के साथ उन्होंने लिखा था कि कोरोना से लड़ते बिहार के दो डॉक्टर शहीद हो गए लेकिन स्वास्थ्य मंत्री @mangalpandeybjp, उपमुख्यमंत्री @SushilModi, प्रदेश अध्यक्ष @sanjayjaiswalMP ने कोई संवेदना व्यक्त नहीं की।वैसे ताली-थाली,दिये जलाने व पुष्प वर्षा की नौटंकी करते है। उनकी मौत उपरांत ये वर्चुअल रैली करने में मस्त थे।
तेजस्वी के ट्विट के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने मृत डॉक्टर की मौत पर दुख जाहिर किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट में तेजस्वी के लिखे गए शब्दों की कॉपी कर ली। मंगल पांडेय ने लिखा कि प्रख्यात चिकित्सक श्री एन.के सिंह और डॉ. अश्विनी नंदक्यूलियर की मरीज़ों की सेवा करते हुए कोरोना के कारण मृत्यु की ख़बर सुन कर बहुत व्यथित हूँ। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूँ। इनके असमय चले जाने से बिहार के चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
तेजस्वी ने दिया जवाब
स्वास्थ्य मंत्री के ट्विट पर तेजस्वी ने तंज कसा है। बाद आपने शहीद डॉक्टरों के लिए संवेदना जारी की लेकिन कॉपी-पेस्ट हमारा ही मार दिया। नक़ल में भी अक्ल की ज़रूरत होती है पांडे जी….थोड़ा चालाकी बरतिए, सुशील मोदी जी ने यह भी आपको ढंग से नहीं सिखाया। Bad..Very bad