भागलपुर में नाले के पानी के जलजमाव से त्रस्त होकर स्थानीय लोगों ने पार्षद व नगर निगम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को हसनगंज वार्ड नंबर 44 में रहने वाले लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा की नगर निगम एवं यहां के पार्षद हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। वहां के लोगों का कहना है 20 सालों से यहां साफ-सफाई ढंग से नहीं होती यह सड़क नाला में तब्दील हो गया है।

इस सड़क का नाला कभी साफ नहीं रहता, जिसके चलते नाला का गंदा पानी सड़क पर ही रहता है। यहां तक कि नाली में जानवर तक मरे पड़े रहते हैं। इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। इस रास्ते में सूअर चलते रहते हैं। कोई देखने वाला नहीं बरसात में तो हालत बद से बदतर हो जाती है। जिसकी कोई सुविधा नहीं है।

सफाई करने वाले भी यहां नहीं आते। लोगों ने कहा की यह अली अहमद बेग लेन पूर्वी क्षेत्र को जोड़ता है। यह मुख्य रोड को भी जोड़ता है लेकिन इस मुख्य रोड की यह स्थिति ऐसी होने पर कोई सुध लेने वाला नहीं है। यह कैसा स्मार्ट सिटी है साथ ही उन्होंने कहा हम लोग चाहते हैं नाला बने एवं नाले के साथ-साथ उस पर पाठ भी दिया जाए।

रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article