नालंदा में वृद्ध महिला के दाह संस्कार को लेकर विवाद, पुलिस प्रशासन पहुंची

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी सकुनत मोहल्ला पानी टंकी के पास रविवार की सुबह महिला के शव को शमशान घाट में दाह संस्कार करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद को लेकर प्रशासन को भी श्मशान घाट पहुंचना पड़ा। बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बिहारशरीफ अंचलाधिकारी के प्रयास और स्थानीय वार्ड पार्षद नीरज कुमार के पहल पर मामला शांत हुआ।

दरअसल सकुनत मोहल्ला निवासी रामवृक्ष प्रसाद के 85 वर्षीय माता सुदामिया देवी की मौत रविवार की सुबह 3 बजे हो गई। जिसके बाद परिजन शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे। जहां आसपास रह रहे लोगों ने दूसरे स्थान पर शव जलाने के लिए कहा किया, लेकिन ये लोग नही माने और उसी स्थान पर शव जला दिया और जिसे लेकर विवाद बढ़ गया। सूचना मिलते ही बिहार थाना मौके पर पहुंची और विरोध बढ़ता देख अतिरिक्त बल भी को भी बुलाना पड़ा।

बता दें कि श्मशान घाट के आसपास रैयत जमीन पर कुछ लोग घर बनाकर रह रहे हैं, आसपास के लोगों ने शव को कुछ दूर आगे दाह संस्कार करने के लिए कहा, लेकिन परिजन उसी स्थान पर शव जलाने के लिए अड़े थे जिसे लेकर विवाद बढ़ गया।

इस मामले में बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी ने बताया कि यह शमशान की जमीन है, पूर्व में भी यहां पर शव का दाह संस्कार किया जाता रहा है। आज जब एक मृतक के शव को दाह संस्कार करने के लिए लाया गया तो आसपास के घरों में रहने वाले लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। फिलहाल सभी समझा बुझा कर मामले को शांत करवा दिया गया है। जल्द ही श्मशान घाट की नापी करवाकर इसको खाली कराने के बाद घेराबंदी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article