NEWSPR डेस्क। आज डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय कंपनीबाग भागलपुर के छात्रों के द्वारा अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते दिखे। मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर स्तरीय आवासीय विद्यालय कंपनीबाग के छात्रों ने कहा की यह मांगे हमलोगों की लगभग 3 साल से की जा रही है लेकिन सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिलता है, धरातल पर कुछ भी नहीं दिखताष
बता दें कि उन लोगों की मांग है कि उनको न तो पीने का साफ पानी मिल पा रहा है, ना ही खाने की कोई सुविधा है, ना रहने का ढंग से बेड की व्यवस्था है, साथ ही साथ उन लोगों का कहना हुआ कि समय पर परीक्षा तक नहीं ली जाती है। उनके साथ जातिवादीता की जाती है, सौतेलापन किया जाता है, इस बाबत एसडीओ धनंजय कुमार, डीटीओ फिरोज अख्तर, एएसडीओ अन्नू कुमारी के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे लेकिन उनलोगों की मांग थी कि हम बिना जिलाधिकारी के मिले यहां से नहीं जाएंगे। अपनी बात हमलोग सीधे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से करना चाहते हैं।
कई घंटों प्रशासन और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर स्तरीय आवासीय विद्यालय कंपनीबाग के बच्चों के बीच नोकझोंक भी होती रही। छात्रों का गुस्सा इस कदर फूटा कि वह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय पूरे दलबल के साथ पहुंच गया और जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने हक की लड़ाई एवं अपने हक की मांग को लेकर उन लोगों ने आवाज ऊंचा किया। इतना ही नहीं उन लोगों ने कचहरी चौक को भी घंटों जाम रखा जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा साथ ही साथ फाटक फोड़ते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय तक पहुंच गए,भीड़ को काबू करने के लिए सीआईटी व बिहार पुलिस की पूरी बटालियन एवं 34 थाने की पुलिस लगी रही। अब देखना यह है कि क्या डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय कंपनी के छात्रों को उसका हक मिल पाता है या नहीं, या फिर जैसे 3 साल से आश्वासन मिल रहा है फिर से उसी आश्वासन को लेकर अपने घर लौटना पड़ेगा।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर