बगहा में सब्जी विक्रेता स्थाई सब्जी मंडी न होने से हो रहे परेशान, कर रहे धरना प्रदर्शन मगर कोई फायदा नहीं मिला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बगहा मोतिहारी लौरिया प्रखंड मुख्यालय मे आज तीसरे दिन भी सैकड़ों सब्जी व्यवसाई कोविड गाईडलाईन के तहत शांतिपूर्ण तरीके से लौरिया बाजार घूमते हुए लौरिया नगर पंचायत मुख्यालय मे धरना पर बैठे रहे। इस संबध मे लौरिया बाजार के एक ग्राहक संत लाल चौहान ने बताया की हम हरा सब्जी आज सुबह लेने आये थे पर सब्जी नहीं मिला।

सब्जी विक्रेता स्थाई सब्जी मंडी की मांग के लिये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनलोगों ने बताया कि 8 जनवरी तक यह बंदी रहेगी। जिससे आम आवाम को काफी परेशानी झेलना पड़ सकता है। इस संबंध मे सब्जी विक्रेता प्रभु प्रसाद, हिरा साह ने बताया की वह छोटे सब्जी व्यवसाई हैं। एक साल से स्थाई सब्जी मंडी की मांग कर रहे हैं। कोई भी नहीं सुन रहा। उनको विधायक के पास तो कभी सांसद तो कभी अधिकारी के पास भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। दो दो जगह सब्जी लगाने के लिये कौडी देते हैं। इसके साथ ही जिनके आगे वह अपना दुकान लगाते हैं, वह दुकानदार भी पैसे के साथ साथ सब्जियां भी ले लेता है। अगर पदाधिकारी हमलोगो का मांग नही मानती है तो आगे अनिश्चित काल के लिये धरना प्रदर्शन के साथ साथ आत्मदाह के लिये विवश हो जायेंगे ।

इस मामले में लौरिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी वसंत कुमार ने धरना पर बैठे सब्जी विक्रेताओ से बातचीत कर बताया की लौरिया अंचल से जमीन की मांग की गई है जमीन उपलब्ध होते ही मंडी का निर्माण कराया जाएगा । अगर अंचल से जमीन नही मिलती है तो आगे वरीय पदाधिकारी को सूचना दी जाएगी जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने के लिये । वही उन्होने कहा की इन सब्जी मंडी व्यवसाई को दुकान के साथ साथ इन्हे प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना से इन्हे 10-10 हजार रूपये का ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा ।

बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट

Share This Article