NEWSPR डेस्क।बिहार में मौसम ने करवट ली है| राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी साथ बारिश हो रही है| राजधानी पटना में सुबह तकरीबन सवा आठ बजे से बारिश शुरू हो गई| पटना के अलावा मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर आदि जिलों में भी मौसम के तेवर बदल गए हैं| कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदा-बांदी शुरू हो गई है
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई थी और इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया था| बारिश के साथ ही प्रदेश भर में ठंड का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं| साथ ही कनकनी बढ़ने की भी संभावना जताई गई है| मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर ओला गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को पटना के अलावा बिहार के अधिकतर हिस्सों में आकाश बादल से घिरा रहा। मौसम साफ नहीं होने से न्यूनतम पारा बढ़ गया जबकि अधिकतम पारा में गिरावट दर्ज की गई।
वही दानापुर, मनेर, बिहटा, बिक्रम, पाली में भी तेज बारिश शुरु हो गयी है| पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी| लेकिन अब ठंड के साथ बारिश से भी जनजीवन प्रभावित होगी| मौसम में आए बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है|