BPSC Exam 2022: CDPO की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, 6 फरवरी से होनी थी परीक्षा

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। बता दें कि ये परीक्षा 6 फरवरी 2022 से होने वाली थी। इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in  पर जारी नोटिफिकेशन देखकर जानकारी ले सकते हैं।

बीपीएससी की ओर से सोमवार को जारी सूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या -03/2021 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 06-02-2022 को निर्धारित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आयोजित नहीं की जा सकेगी।

वहीं आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में होने की संभावना है। बता दें कि ये परीक्षा पहले भी स्थगित की जा चुकी है। इससे पहले यह परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को होनी थी।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 287 वैकेंसी है। योग्य अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के बाद होगा। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा।

Share This Article