न कंबल वितरण, न अलाव का इंतजाम…प्रशासन की लापरवाही से ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं गरीब

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। पछुआ हवा के कारण पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बिहार के भागलपुर में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं है। लेकिन इस ठंड की मार ज्यादातर गरीब तबके के लोगों पर पड़ रही है। सड़क किनारे रह रहे ठेला चालक, रिक्शा चालक या अन्य लोग इस ठिठुरते ठंड में बाट जो रहे हैं। ये लोग इस इंतजार में है कि शायद नगर निगम से इन्हें कंबल मिल जाए या फिर इनके लिए अलाव का इंतजाम हो जाए। जिससे कम से कम एक रात तो सुकून से गुजर जाए। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस कदर टालमोल वाली बात नजर आती है कि इसका सीधे तौर खामियाजा गरीबों को ही झेलना पड़ता है।

आधा जनवरी बीत चुका है लेकिन अभी तक नगर निगम ना तो कंबल बांट पाई ना ही अलाव की व्यवस्था कर पाई है। वैसे तो मेयर एवं उप मेयर खूब बड़ी-बड़ी बातें करते नजर आते हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आता है।

भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट

Share This Article