नहीं मिला शव वाहन, ठेले पर लाश लेकर अस्पताल आए थे, ठेले पर ही ले गए वापस

Sanjeev Shrivastava

ऋषिकेश

नालंदाः दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के जुरारपुर गांव में शराब बेचने से मना करने पर पास के ही पड़ोसी कैलू पासवान,भासो पासवान राहुल पासवान ने एक महिला साको देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद महिला के शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ठेले पर लाया गया।

परिजनों की समस्या यहीं खत्म नहीं हुई, शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस की मांग शव को ले जाने के लिए किया। लेकिन परिजनों के हाथ निराशा ही लगी और इन लोगों को शव ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया। जिसके बाद कड़ी धूप में परिजनों के द्वारा ठेले पर ही शव को अपने घर तक ले जाना पड़ा।

 परिजनों ने बताया भी की हड़ताल होने के कारण उन्हें शव को ले जाने के लिए सरकारी मुक्ताजली नहीं मिला।इस तरह हड़ताल के वक़्त बिहारशरीफ सदर अस्पताल की तस्वीर सामने आना कोई बड़ी बात नही है पहले भी मृत शरीर को लोग कंधे और मोटरसाइकिल पर ले जाने का मामला आ चुका है। बता दें कि गुरुवार रात को एक एंबुलेंसकर्मी और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंसकर्मी के साथ एक मुजरिम की तरह पिटाई कर दी। जिसके विरोध में एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर चले गए। जिसके कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।

Share This Article