News PR Live
आवाज जनता की

बगहा नगर परिषद में 21 साल कि युवती ने भरी वार्ड पार्षद की पर्ची, शुरू किया अपनी राजनीतिक सफ़र

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिये बिगुल बज चुके हैं इसी कड़ी में नगर कि सरकार के लिए इस बार सीधा मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगें। तीन चरणों में होने वाले 2022 के नप चुनाव के लिए पश्चिम चंपारण ज़िला में आगामी 10 अक्टूबर को मतदान और 12 अक्टूबर को मतगणना होगी। जिसके लिये नामांकन पत्र दाखिल किये जा रहे हैं।

नेपाल औऱ यूपी सीमा पर स्थित बगहा नगर पालिका परिषद के हॉट सीट मिर्ज़ा टोला वार्ड नम्बर 26 में वार्ड आयुक्त पद के लिए सबसे कम उम्र कि 21 वर्षिय साइंस ग्रेजुएट महिला उम्मीदवार सुमैया प्रवीन नप चुनावी मैदान में हैं। बताया जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव 2022 में बगहा नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 26 मिर्ज़ा टोला से सुमैया प्रवीन ने अपने राजनीतिक पारी की दमदार शुरुआत की है औऱ मोहल्ले के उत्तरोत्तर विकास के लिए क़दम आगे बढ़ाया है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दें कि सुमैया प्रवीन की दादी श्रीमती सकीना ख़ातून लगातार 3 बार से वर्तमान में भी नरवल बोरवल पंचायत की मुखिया हैं जो वर्ष 2000 में जिला परिषद का भी चुनाव लड़ चुकी हैं तो वहीं नप क्षेत्र से वार्ड पार्षद उम्मीदवार सुमैया प्रवीन के चाचा व बगहा सीविल कोर्ट के मशहूर वक़ील कामरान अज़ीज़ बगहा विधानसभा क्षेत्र से लगातार 3 बार विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं।

ऐसे में युवा और शिक्षित महिला उम्मीदवार सुमैया प्रवीन को मिल रहे आपार जनसमर्थन व लोगों के आशीर्वाद से अपने जीत का दावा किया है और यहीं वज़ह है कि अब एक बेटी अपने राजनीतिक विरासत से प्रभावित होकर शहर की सरकार में शामिल होने की मोहल्लेवासियों से अपील करते हुए समाज की सेवा औऱ सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर अपना भाग्य आजमा रहीं हैं।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.