NEWSPR डेस्क। मुंगेर को नशा मुक्त बनाने के लिए मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने किला परिसर में खुलेआम बिड़ी, गुटका, सिगरेट, तम्बाकू बेच रहे दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसके तहत रजिस्ट्री ऑफिस के सामने गुमटी पर खुलेआम बेच रहे बिड़ी, गुटका, सिगरेट, तम्बाकू दो गुमटी को जप्त करवाया और उस गुमटी के मालिक पर कार्यवाई करने के लिए सदर SDO खुशबू गुप्ता को निर्देश दिया।
इस संदर्भ में सदर SDO खुशबू गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खुलेआम बिड़ी, गुटका, सिगरेट,तम्बाकू बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। तम्बाकू या तम्बाकू से बने पदार्थों के उपयोग से लोगों के शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है। कोरोना काल में इसका उपयोग करने वालो के लिए और भी ज्यादा घातक है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट