News PR Live
आवाज जनता की

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ के ब्रा’उन शुगर के साथ 3 लोगों पर कसा शिकंजा, सफेदपोश लोगों की संलिप्तता की आशंका

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 3 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 3 लोगों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन भी जब्त किया। जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट से पुलिस की विशेष टीम ने तीन युवकों को तीन करोड़ रूपये के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार करने किया। वहीं पकड़े गए युवकों के पास से 2.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इस बात की जानकारी एसएसपी आदित्य कुमार ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 3 तस्करों सुरज कुमार, सुमन उर्फ लोकेश कुमार एवं आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाईकिल एवं 03 मोबाईल फोन भी जब्त किया गया। एसएसपी कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गया जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर (ड्रग्स) की खरीद-बिकी होने वाली है। जिसके आधार पर एसएसपी ने सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। एसआईटी में सिटी एसपी के अतिरिक्त मुफस्सिल थानाध्यक्ष पंकज कुमार व मुफस्सिल थाना के एसआई अविनाश कुमार को शामिल किया गया था।

- Sponsored -

- Sponsored -

एसआईटी द्वारा सूचना का सत्यापन करते हुए मुफ्फसिल मोड़ नियर देवी स्थान के आस-पास घेराबंदी करते हुए छापामारी की जिसमें ब्राउन शुगर (ड्रग्स) की खरीद-ब्रिकी करने वाले अपराधी सुरज कुमार, सुमन कुमार उर्फ लोकेश एवं आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्कर टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरसौता गांव के निवासी हैं। हालांकि इस दौरान पुलिस को देख कुछ अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है एसएसपी कुमार ने बताया कि ड्रग्स के इस मामले में शहर के कुछ सफेदपोश लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स डिलीवरी मामले के तार झारखण्ड के बरही से जुड़े हुए हैं।

गया से कुमुद रंजन की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.