NEWSPR डेस्क। देश के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने आवास 5 देशरत्न मार्ग में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है हम सब भी आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह संकल्प लें कि देश के चौमुखी विकास में अपना योगदान दें।
बता दें कि 26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान मिला। इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक संप्रभु राज्य बन गया, जिसे गणतंत्र घोषित किया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की थी। इसलिए 26 नवंबर को आज देश भर में गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जाता है।