NEWSPR डेस्क। झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को अपना निशाना बनाया। नक्सलियों ने देर रात बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। जिससे रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एहतियाती तौर पर हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए। बताया जा रहा है कि घटना बुधवार देर रात की है, जब गिरिडीह में करमाबाद और चिचाकी रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
बता दें कि नक्सलियों ने बिहार-झारखंड में बंद बुलाया है। इसी बीच बुधवार देर रात उन्होंने रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है। हालंकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गुरुवार सुबह घटना की सूचना पर सरिया-बगोदर और अन्य जिले की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया।
इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित
घटना के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस चौधरी बांध स्टेशन पर, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस हजारीबाग रोड स्टेशन पर, हटिया इस्लामबाद एक्सप्रेस पारसनाथ स्टेशन पर तथा हावडा मुम्बई मेल, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर करीब 3 घंटे रूकी रहीं। घटना के बाद आसपास के इलाके में पुलिस और CRPF ने सर्च अभियान चलाया।