NEWSPR डेस्क। मुंगेर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। जानकारी के मुताबिक वीडियो में मास्क न पहनने को लेकर पब्लिक और पुलिस में झड़प हो रही थी। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने लात घूसों से पब्लिक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पुलिस गालियां भी दे रही। वहीं इस सारी घटना का का वीडियो बना वायरल कर दिया गया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर तारापुर- देवघर मार्ग हरपुर थाना चौक को जाम कर दिया।
मुंगेर जिला के तारापुर अनुमंडल अंतर्गत हरपुर थाना के पुलिस जवान के द्वारा मास्क जांच के नाम पर एक राहगीर के साथ लात से पिटाई करने वाला वीडियो गुरुवार की शाम से तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हरपुर थाना के सामने मंदिर के पास मास्क एवं वाहन जांच अभियान चल रहा है और इस अभियान में हरपुर थाना में कार्यरत पुलिस के जवान मास्क नहीं रहने पर एक युवक के साथ लातों से पिटाई कर रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि आप मां को संबोधित कर गालियां ना दें और मुझे आप लत से मारपीट किए हैं या गलत है।
वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है युवक जब पुलिसकर्मी से शिकायत कर रहा है की आपने मुझे क्यों मारा और गालियां क्यों दी? इस पर वह पुलिसकर्मी एक बार फिर भड़क जाता है और ऑन कैमरा युवक के साथ लातों से पिटाई करना शुरू कर देता है। कभी सामने से पिटाई करता है तो अन्य पुलिसकर्मी जब बचाव करने आते हैं तो पीछे जाकर उसे लात से पिटाई करता है। वही वीडियो में वह गालियां भी दे रहा है। उसी वक्त किसी ने इस घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
इस घटना के बाद लोग उग्र हो गए और पुलिस कि बर्बरता में के खिलाफ आज सुबह सड़क पर उतर गए और हरपुर थाना चौक के पास तारापुर- देवघर मार्ग को घंटो जाम कर दिया।इस घटना को लेकर दिगम्बर अखाड़ा बनारस के बाबा सत्यनारायण दास ने इस घटना कि कड़ी निन्दा करते हुए दोषियों पर कार्यवाई कि मांग और दोषी पर कार्रवाई नहीं होने पर पूरे भारत मे धरना प्रदर्शन करने के चेतावनी दी है।
इस मामले में तारापुर DSP पंकज कुमार ने कहा कि इस मामले में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जांच कि जा रही है और जांच के बाद जोभी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई होगी। हालांकि यह वीडियो जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पास भी जा चुका है । अब देखते है की क्या कार्रवाई की जाती है ।