News PR Live
आवाज जनता की

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दानापुर रेलमंडल के आठ रेलकर्मी किए गये संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

- Sponsored -

- Sponsored -

सोमवार को सुनील कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा ए. के. आर्य, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी की उपस्थिति में मंडल के अलग-अलग हिस्सों में जून माह 2020 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले कुल आठ रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कैरेज एवं वैगन विभाग के एक, परिचालन विभाग के दो, विधुत परिचालन विभाग के दो, कर्षण वितरण विभाग के दो तथा अभियंत्रण विभाग के एक कर्मी सम्मानित किए गये हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

गुरूदेव पंडित, लोको पायलट(मेल) विगत 12/6/20 को DRM/spl. ले जाने के क्रम में अथमलगोला के पास गेट सं.-61/CE खुला देखा एवं ट्रैक्टर पार होते देख, तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाङी को नियंत्रित किया, जिससे उक्त ट्रेन को संरक्षित परिचालन किया जा सका। वहीं शिवनन्दन साव, एमसीएम (पटना) ने maitainance के दौरान गाङी संख्या एमएफडी/फतुहा के बफ़र सॉकेट टूटा हुआ देखकर, तत्काल अपने वरीय खण्ड अभियंता को सूचित कर, संभावित दुर्घटना को बचाया जा सका।

बता दें कि इस सम्मान समारोह में मौके पर मंडल रेल प्रबंधक कुमार ने इन रेलकर्मियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा आपकी इस तरह की सजगता से मंडल को काफी फायदा हुआ एवं आपलोगों की कर्तव्यनिष्ठा काबिले तारीफ है। सुरक्षा से संबंधित जुड़े मामलों में दानापुर रेल मंडल के पुरूस्कृत होने वाले अन्य रेलकर्मी शेषनाथ राय, मुकेश कुमार, पवन कुमार, सांवत सिंह, अजीत कुमार, हरे राम यादव ने भी संरक्षित परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.