मोतिहारी में सिटी जन फोरम ऑफ मोतिहारी ने चलाया जागरूकता अभियान, दूषित पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से अपील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सिटी जन फोरम ऑफ मोतिहारी द्वारा गांधी बाल उधायान से एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें पर्यावरण के ज्वलंत मुद्दे पर दूषित पर्यावरण को बचाने का लोगों से अपील किया गया। अभी के वातावरण की वायु प्रदूषण से दमा अस्थमा सांस रोग इन त्वचा के रोगों का काफी बढ़ रहे हैं।

खास कर बुढ़े लोगों एवं बच्चों को यह ज्यादा प्रभावित कर रहा है। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों की छत में पेड़ पौधा फूल किचन गार्डन लगाएं घरों के खाने पीने वाले कचरे को मिट्टी में दबा कर उनका खाद बनाकर अपने फुलवारी में उपयोग करें। सिल्क एवं खाद पदार्थ के पानी में गिरने से वातावरण में प्रदूषित गैस पैदा हो रही है। पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहन का न्यूनतम प्रयोग करें।

1 दिन शनिवार को अपना वाहन बंद रखें। घर के कचरे को नाली में ना डालें। पॉलिथीन का उपयोग करने से बचें। अपने एवं अगल-बगल हो रहे निर्माण कार्य को तिरपाल से ढक कर काम करवाएं ताकि धूल मिट्टी ना उड़े। खुद जागरूक हो और दूसरों को प्रोत्साहित करें। इस जागरूकता रैली को मोतिहारी एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कचहरी चौक से होते हुए बलुआ चांदमारी ज्ञान बाबू चौक मीना बाजार छतौनी होते हुए फिर गाँधी संग्रहालय पर समाप्त होगी।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article