इंटर की परीक्षा देने जब पहुंची प्रेग्नेंट महिला, परीक्षा भवन में अचानक हुई प्रसव पीड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने एग्जाम रूम में पहुंची महिला परीक्षार्थी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगा। जिसके तुरंत बाद उसने बच्चे को जन्म दिया। उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थी रूपा कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई उसके बाद आनन फानन में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला प्रशासन की पहल पर परीक्षा केंद्र पर एम्बुलेंस को भेजा गया उसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने चार बजकर 13 मिनट पर बच्ची को जन्म दिया है।

बता दें कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। नाथनगर निवासी मुकेश के बेटी रूपा कुमारी सुखराज उच्च विद्यालय की छात्रा है। रूपा की माँ गीता कुमारी ने बताया कि बच्ची के जन्म से खुश हैं बच्ची का नाम छोटी रख रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रूपा कुमारी का प्रसव का समय था परीक्षा के दौरान उसको पीड़ा हुई तो जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था मुहैया करवाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, उसने बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची को शुभकामनाएं है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article