विकास सिंह
आरा: भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव और बिंदगावां सोन नदी के किनारे में खुलेआम अवैध देशी महुआ शराब का कारोबार हो रहा है। खुलेआम दिन के उजाले में शराब की बिक्री हो रही है। खुलेआम लोग शराब पी रहे हैं। अवैध शराब का कारोबार और शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।
इलाके में चर्चा है कि बड़हरा पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ में छापेमारी करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है। बड़हरा इलाके में हो रहे शराब का कारोबार का वीडियो आए दिन वायरल हो रहा है। आए दिन शराब कारोबार का वीडियो वायरल होने से पुलिस पर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। वायरल वीडियो कई सवालों को जन्म दे रहा है अब ये सभी सवाल इलाके के लोग पुलिस से पूछना चाह रहे हैं।
बता दें कि दो दिन पहले ही बिन्दगांवा सोन नदी घाट पर हो रहे देशी शराब का कारोबार और पीने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके पांच दिन पहले ही बड़हरा थाना क्षेत्र के भुसहुला सड़क पर हंगामा कर रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था। पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ने एक्शन शराबी के खिलाफ में नहीं ली थी। इससे साफ प्रतीत होता है कि पुलिस शराब माफियाओं से मिलकर इलाके में शराब बिचवा रही है। भोजपुर जिले में थाना स्तर पर बिहार में हुए पूर्ण शराबबंदी की धज्जियां खुलेआम उड़ रही है। जिले के पुलिस के आला अधिकारी चुप हैं। इलाके के लोग आशंका जता रहे हैं कि शराब माफियाओं से आ रहे नजराना जिले के अधिकारियों तक पहुंचता है।