NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय के सिरसिया बीघा गांव में दो करोड़ 40 लाख की लागत से बने पक्की सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। सड़क चंडासी गांव से सिरसिया विगहा तक दो किलोमीटर का निर्माण किया गया है।
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार के 11 लाख 49 हजार भूमिहीनों को आवास निर्माण के लिए इस माह स्वीकृति दी जाएगी। बिहारशरीफ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आवास एप्प पर सूची बनकर तैयार है और लाभुकों को आवास देने की प्रक्रिया बिहार सरकार ने पूरी कर ली है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार से 14 लाख अतिरिक्त आवास की सुविधा बिहार को जल्द मिलेगी। उसके बाद इन लोगों को स्वीकृति देकर निर्माण की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से भूमिहीनों को आवास तो मिलेगा ही साथ ही वे अपने घर में 90 से 95 दिनों तक मजदूरी भी कर सकेंगे जिससे आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगा और रोजगार के लिए बाहर भी नहीं पडेगा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा