NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर छापेमारी की जा रही है। सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिलों में अवैध शराब निर्माण, परिवहन, वितरण एवं सेवन की रोकथाम को लेकर एसपी के नेतृत्व में छापेमारी का कार्य हो रहा है। औरंगाबाद में भी पुलिस इसको लेकर अलर्ट है और लगातार छापेमारी की कार्रवाई जिले के विभिन्न थानों में कर रही है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी के दौरान जनवरी माह में 21600 लीटर शराब जब्त किए गए हैं। जिसमें 13000 लीटर विदेशी तथा 8600 लीटर देसी शराब शामिल है। एसपी ने बताया कि इस दौरान 186 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 214 मामले उत्पाद अधिनियम के तहत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी।
औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट