औरंगाबाद में डीएम ने की सदर अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। डीएम सौरभ जोवाल ने निर्माण कार्य में हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से पुराने भवनों को तोड़ा जा रहा है। इसके लिए कई नई व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही यह अस्पताल पूरी तरह से मॉडल अस्पताल में तब्दील हो जाएगा।

बता दें कि सदर अस्पताल को 6 साल पहले ही मॉडल अस्पताल का दर्जा मिल चुका था। मगर यह अस्पताल बुनियादी संरचनाओं,भवनों,वार्डों की कमी से जूझ रहा था। अब पिछले 4 महीने से अस्पताल का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। जिसमें 9 मंजिला सामान्य कक्ष एवं ओपीडी, 4 मंजिला मातृ एवं शिशु वार्ड तथा तीन मंजिला किचन एवं लॉन्ड्री के निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसे इस साल तक के अंत तक पूरा कर लिया जाना है। जिसको लेकर डीएम ने निरीक्षण किया।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article