पटनाः शनिवार को बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हजार 967 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 177 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में अब तक कुल 15 हजार 771 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं फिलहाल बिहार में कोरोना के 9 हजार 18 एक्टिव मरीज हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 739 और 16 जूलाई और उससे पहले मिले 928 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 9 हजार 18 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 774 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 15 हजार 771 है। स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 63.17% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 177 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 10 हजार 502 सैम्पलों की जांच हुई है।