NEWSPR डेस्क। मुंगेर वासियों के लिए कल का दिन खास होगा। जिले वासियों का वर्षों का सपना कल पूरा होने वाला है। दरअसलष 20 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मुंगेर में गंगा नदी पर बन रहे श्रीकृष्ण सेतु के सड़क पुल का कल यानि 11 फरवरी को उद्घाटन समारोह है। पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्यमंत्री 11 फरवरी को मुंगेर पहुंचेगे। इस उद्घाटन समारोह में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय और राज्य मंत्री, विधायक और एमएलसी भी शामिल होंगे। वहीं वर्चुअल माध्यम से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनेंगे। इस बात की जानकारी मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव यादव ने दी। उद्घाटन समारोह में कोरोना गाइडलान को पालन किया जाएगा। समारोह स्थल पर कुर्सियां दूरी बनाकर लगेंगी। सीएम के आगमन और लोकार्पण का समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है।
बता दें कि मुंगेर जिले में विकास को गति प्रदान करने और दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए वर्ष 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस रेल सह सड़क पुल का शिलान्यास किया था। हालांकि, इसके बाद पुल बनने के दौरान जमीन अधिग्रहण से लेकर कई बाधाएं सामने आईं। इस दौरान पुल की लागत मूल्य भी 927 करोड़ से बढ़ कर 2774 करोड़ रुपये हो गयी। लेकिन अब ये रेल सह सड़क पुल पूरी तरह से तैयार है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट