नालंदा: बस से कुचलकर बच्चे की मौत, सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  नालंदा में सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे कि लिए सड़क जाम कर दिया। घटना बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ले के पास की है। जहां शनिवार की शाम बस से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई।जिसको लेकर रविवार को परिजनों ने मुआवजा की मांग करते हुए शव को शहर के अस्पताल चौक पर रखकर जाम लगा दिया। जाम से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। मृतक पटना जिला के अठमलगोला निवासी सुधांशु कुमार का 8 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है।

गौतम जलालपुर में फुआ के घर रहकर पढ़ाई करता था। शाम में पैदल घर लौटने के दौरान उसे बस ने कुचल दिया। आक्रोशितों ने खदेड़कर बस को पैला पोखर के पास पकड़ लिया। हालांकि, चालक भाग गया। सड़क जाम की सूचना पाकर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने में लगे। बिहारशरीफ बीडीओ अंजन दत्ता ने अठमलगोला बीडीओ से बात कर मुआवजा देने हेतु बात की जिसके बाद परिजनों ने शव को उठाया।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article