भागलपुर के एक घर में चोरी करने घुसे चोर को लोगों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के शर्मा टोली में देर रात चोरी की बड़ी वारदात कर रहे चोर को घर वालों ने धर दबोचा। वहीं शर्मा टोली निवासी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि रात 12:30 बजे घर में चोर घुसा। उसी दौरान पुत्र ने चोर को धर दबोच लिया और शोर मचाने के बाद ग्रामीण काफी संख्या में जुट गए।

चोर को देखने के बाद पता चला कि हमारे घर के बगल के हरिजन टोला निवासी प्रकाश दास का पुत्र सोनू दास है। वहीं घटना की सूचना हबीबपुर पुलिस को दी गई। पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में ले लिया। सुबह स्थानीय लोगों की मदद से घटना में शामिल मिथुन दास पिता कारू दास हरिजन टोला निवासी को भी पुलिस के हवाले किया गया है।

पुलिस इस युवक की भी जांच कर रही है। वहीं कुछ दिन पहले शर्मा टोली निवासी काली पूजा समिति अध्यक्ष बृजेश शाह के घर में चोरों ने दीवार काटकर लकड़ी,  मोटर,  पाइप एवं कई तरह के सामान पर हाथ साफ कर चुके हैं। इस घटना की भी सूचना बृजेश शाह के माध्यम से हबीबपुर थाना को दे चुके हैं। वहीं  हबीबपुर पुलिस दोनों चोरों से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article