NEW DELHI: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद लगातार बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया है, एक खेमा नेपोटिज्म के खिलाफ लगातार खुलकर बयान दे रहा है तो दूसरा खेमा इसका समर्थन कर रहा है और प्रतिभा को ही आगे बढ़ाने का दावा कर रहा है।
नेपोटिज्म के खिलाफ फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार बयान दे रही हैं। सुशांत की मौत के बाद कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में फैले भेदभाव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने सुशांत की मौत के लिए भी इसी भेदभाव को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच कंगना ने कहा है कि अगर सुशांत को लेकर किए गए अपने दावों को वह साबित नहीं कर पाती हैं तो वह अपना पद्मश्री सम्मान लौटा देंगी।
बता दें 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर आत्महत्या कर लिए जिसके बाद उनके फैंस यह मानने के लिए तैयार ही नहीं है की सुशांत सिंह ने आत्महत्या किया है सुशांत के फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं साथ ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ भी आवाजें बुलंद करते हुए नजर आ रहे हैं