News PR Live
आवाज जनता की

समंदर किनारे सुकून के पल… सिंगापुर में लालू की इन तस्वीरों का राज क्या?

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं। वहां वो बेटी रोहिणी आचार्य के यहां रूके हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी लगातार पिता लालू यादव की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपडेट दे रही हैं। पहले उन्होंने लालू यादव के सिंगापुर पहुंचने का वीडियो शेयर किया। अगले ट्वीट में उन्होंने घर पर लालू यादव के आराम करते हुए और फिर अगली पोस्ट में समंदर किनारे सुकून भरे पल बिताने की तस्वीरें पोस्ट कीं। फैमिली संग वक्त बिताते लालू यादव बेहद खुश नजर आ रहे।

ये तस्वीर लालू यादव के सिंगापुर में समंदर किनारे घूमते और वक्त बिताने के दौरान की है। इसमें सिंगापुर में रह रहीं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के अलावा बड़ी बेटी मीसा भारती भी दिख रही हैं। मीसा भारती आरजेडी से राज्यसभा सांसद हैं और पिता के साथ सिंगापुर पहुंची हैं। इसमें लालू यादव के नाती-नातिन भी नजर आ रहे हैं। सिंगापुर में इलाज के लिए पहुंचे लालू यादव अपनी बेटी और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ बेहद खुश नजर आ रहे। वहीं लालू यादव की तस्वीरें शेयर करते हुए बेटी रोहिणी ने लिखा- ‘बड़े नसीब वाले होते हैं वो लोग, पिता का प्यार और मां का दुलार पा लेते हैं जो लोग..।’

- Sponsored -

- Sponsored -

इससे पहले जब लालू यादव सिंगापुर पहुंचे तो भी रोहिणी ने ट्विटर पर उनका वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें बेटी अपने पिता के पैर छूकर उनका अभिवादन और सिंगापुर में स्वागत करती नजर आईं। उन्होंने ट्वीट में लिखा- ‘जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है, मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..’ लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए हैं। जानकारी के मुताबिक जिस डॉक्‍टर से उन्‍हें इलाज करवाना है उनसे लालू को नंबर मिल गया है। वह भी अब कंफर्म हो चुका है। आरजेडी मुखिया करीब 16 बीमारियों से जूझ रहे हैं। कई दिनों तक लालू दिल्ली एम्स में भर्ती रहे थे। अभी सिंगापुर में इलाज के लिए पहुंचे हैं।

सिंगापुर में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य रहती हैं। लालू यादव रोहिणी के पास ही रहकर अपना इलाज कराएंगे। मंगलवार की शाम वे दिल्ली से बेटी मीसा और परिजनों के साथ सिंगापुर रवाना हुए थे। लालू के परिवार के मुताबिक इलाज को लेकर उन्हें लंबे समय तक सिंगापुर में रहना पड़ सकता है। लिहाजा सारी तैयारी के साथ वे सिंगापुर गए हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.