NEWSPR डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार जारी है। वहीं, यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को वापस लाने की तैयारी में इंडियन एंबेसी जुटा हुआ है। वैशाली का भी एक छात्र यूक्रेन में फंसा हुआ है। वैशाली जिले के महुआ का छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई में दाखिला लेकर यूक्रेन गया था। छात्र ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार वालों से यूक्रेन में फंसे होने की बात बताई।
यूक्रेन के टीनोपील नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी पिछले 3 साल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। शशि ने अपने माता पिता को वीडियो कॉल कर वहां का हाल बताया है। उसने कहा कि युद्ध में सिविलियन पर हमला नहीं होता है और भारत सरकार पूर्ण रूप से वहां के भारतीय लोगों के संपर्क में है। स्थानीय भारतीय द्वारा एक फॉर्म भी भरवाया गया। लेकिन उसे अभी तक वहां से सुरक्षित अपने देश नहीं भेजा गया है। इसके बाद उनके परिवार को भी अब अपने बच्चे शशि की चिंता सता रही है।