सहरसा में सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत, छोटे भाई को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने ले जा रहा था बड़ा भाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा में दो भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ ढाला के समीप सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग पर की है। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई छोटे भाई को स्कूटी पर बिठाकर कर मैट्रिक की परीक्षा दिलाने सहरसा ले जा रहा था। इसी दौरान ऑटो और स्कूटी में सीधी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार दोनों भाईयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान 16 वर्षीय रूपेश कुमार और 21 रौशन कुमार के रूप में की गई है। जो रायपुरा पंचायत के बदिया गांव का रहने वाले थे। अचानक मौत की खबर की मिलते ही परिवार वालों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा और रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया। वहीं सहरसा जाने के दौरान सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाउद्दीन घटना स्थल पहुंच कर छात्रों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए सरकार से मांग किया है।

इधर घटना से गुस्साए लोगों ने सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मार्ग को जामकर आक्रोश जताया।  फिलहाल मौके पर पुलिस ने ऑटो को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।

Share This Article