भारत करेगा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 139 वें सत्र की मेजबानी, 40 साल बाद मिला अवसर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सत्र की मेजबानी भारत को मिली है। 2023 में मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह मीटिंग होगी। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है।  भारत ने शनिवार को चीन के बीजिंग में 139वें आईओसी सत्र के दौरान भारत ने 2023 की मेजबानी करने का अधिकार जीता। भारत को ये सुनहरा मौका 40 साल बाद मिला है। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। 1983 में नई दिल्ली में आयोजित सत्र के बाद से आईओसी सीजन की भारत ने मेजबानी नहीं की है।

बता दें कि सत्र में आईओसी के सदस्य ओलंपिक चार्टर और ओलंपिक की मेजबान के लिए शहरों के चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हैं। 2030 शीतकालीन ओलंपिक के लिए मेजबान देश का चुनाव और 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए खेल शेड्यूल तय करना इस सत्र के एजेंडे में शामिल हो सकता है।

इस मौके पर खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इस पल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का सत्र अगले साल भारत में हो रहा है, जो ऐतिहासिक क्षण है। हाल के वर्षों में भारत में खेल ने काफी प्रगति की है। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की यह बैठक मई- जून मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में होगी। 2023 में होने वाली इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में भारत को वैध 76 मतों में से 75 वोट मिले। भारी बहुमत से मेजबानी का अधिकार जीतने के बाद आईओसी की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इसे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए नीता अंबानी ने आईओसी की आगामी बैठक भारत में आयोजित करने की दमदार पैरवी की थी। उन्होंने आईओसी सदस्यों को बताया, ‘भविष्य में युवा ओलंपिक और ओलंपिक खेलों को भारत लाना हमारा सपना है। हम चाहते हैं कि दुनिया के सबसे युवा देश, भारत के नौजवान ओलंपिक की भव्यता और विशालता को महसूस करें। हम इस साझेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं.’

आईओसी की वार्षिक बैठक की मेजबानी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए नीता अंबानी ने कहा, ‘ओलंपिक मूवमेंट 40 साल के इंतजार के बाद भारत वापस आ रहा है! मैं 2023 में मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी करने का सम्मान भारत को सौंपने के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की आभारी हूं। यह भारतीय खेलों के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ नरिंदर बत्रा, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और निशानेबाजी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा शामिल थे। बीजिंग में चल रही आईओसी की वार्षिक सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वर्चुअली तरीके से आगामी बैठक की मेजबानी के लिए भारत का पक्ष रखा।

 

Share This Article