NEWSPR डेस्क। नीतीश कुमार के शराबबंदी योजना को लेकर पूरे सूबे में में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा। रोको टोको अभियान के तहत भी शराब की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही हर थाने को भी अलर्ट कर दिया गया है कि शराब बंदी को लेकर विशेष छापेमारी की जाए।
जिसे लेकर आज बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में एंटी लिकर और थाना के सहयोग से शराब माफियाओं के घर की छापेमारी की गई। जिससे शराब बनाने के कई उपकरण एवं कच्चा पदार्थ बरामद किया गया। वहीं शराब बनाने के कच्चे सामान को जप्त कर लिया गया। इसके साथ ही जो शराब पकड़ाया है, उसे भी नष्ट कर दिया गया। साथ ही पूछताछ के लिए शराब तस्कर को थाने ले जाया गया है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर