NEWSPR डेस्क। मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर अवैध उगाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल का है। जहां शिक्षक नियोजन समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए सदर अस्पताल में इन दिनों मेडिकल रिपोर्ट बनाने को लिए अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर सिविल सर्जन कक्ष के बगल में ही स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जमकर उगाही की जा रही है।
वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। एक अभ्यर्थी ₹100 देने की बात कह रहा है, जबकि स्वास्थ्य कर्मी 250 रुपए लेने की बात कह रहा है। सदर अस्पताल में ऐसे मामले प्रतिदिन सामने आते रहते हैं। बावजूद अभी तक पैसे लेने वाले कर्मियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया है। मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि देने वाले पैसे दे रहे हैं, तो हम क्या करें। पैसे लेने वालों को बुलाकर पूछताछ किया जाएगा। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट