NEWSPR डेस्क। पटना में प्रदर्शन कर रहे एसटीइटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अभर्यर्थी मेरिट लिस्ट और STET 2019 की लटकी बहाली को लेकर विकास भवन के अंदर जोरदार हंगामा एवं प्रदर्शन किया। एसटीईटी अभ्यर्थियों को शांत कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची। छात्र उनकी बात मानने को तैयार थे। इस दौरान पुलिस के साथ अभ्यर्थियों की धक्कामुक्की भी हुई। एसटीईटी अभ्यर्थियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ गयी। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आक्रोशित एसटीईटी अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पर गंभीर आरोप लगाए। उन पर पैसे लेकर धांधली करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विकास भवन के कैम्पस से अभ्यर्थियों को बाहर किया। छात्र अब विकास भवन के बाहर आकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनको नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो वो अनशन करेंगे।
पटना से रमन की रिपोर्ट